×

Varanasi News: माहेश्वरी कला संस्कृति का दायित्व ग्रहण समारोह महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ

varanasi n

माहेश्वरी समाज वाराणसी के( युवा महिला संस्था) माहेश्वरी कला संस्कृति का दायित्व ग्रहण समारोह महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश एवं भगवान महेश की वंदना से राजेश बाहैती गौरी शंकर नेवर मांगीलाल सारडा कर किया गया ।

मुख्य अतिथि निर्मला झंवर ( समाज सेविका) द्वारा सर्वप्रथम अध्यक्ष - कृश्ता झंवर, मंत्री निशा कोठारी,कोषाध्यक्ष -खुशबू जाखोटिय,उपाध्यक्ष -सोनिया मारु, प्रचार मंत्री- जया राठी,उपमंत्री -कविता झंवर, सांस्कृतिक मंत्री - कोमल चांडक, प्रियंका सारडा को पद की शपथ दिलाई!


समाज के गौरव राठी ने बताया कि  2024  सत्र की  टीम ने धार्मिक कार्य -संपूर्ण रामायण, सांस्कृतिक,  गौ सेवा निशुल्क प्याऊ सेवा आदि  आगामी कार्यक्रम  का संकल्प लिया । इस वर्ष 4 सदस्यों की विदाई एवं 6 नए सदस्यों को जोड़ा गया । सचिव प्रतिवेदन अदिति बिसानी ने सबके समक्ष प्रस्तुत किया !
समारोह की अध्यक्षता सविता राठी ने की । वर्ष भर हुए  कार्यक्रम की संयोजिकाओं को कार्यक्रम सलाहकार रितू दुजारी  द्वारा पुरस्कृत किया गया।समारोह का संचालन आरती महेश्वरी व अनुपमा लढ्ढा तथा धन्यवाद ज्ञापन  श्रुति जाजू ने दिया!
समारोह में मुख्य रूप से  कैलाश चंद्र राठी उषा मंत्री लाला  चांडक गौरव राठी अंकित धूत भारती करवा पुष्पा धुत मनीष दुजारी इंदु चांडक गिरिराज कोठारी कृष्ण कुमार  काबरा प्रेम लड्ढा गोविंद बजाज राकेश दरक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Share this story