Varanasi News: वाराणसी में गुरु पूर्णिमा पर अंतरराष्ट्रीय गया सेठ अखाड़ा में गुरु और चेले का अद्भुत नजारा
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के जी टी रोड तेलियाना कज्जाकपुरा स्थित अंतरराष्ट्रीय गया सेठ अखाड़ा में गुरु और चेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला। दूर-दूर से आए कुश्ती के पहलवान अपने गुरु अंतरराष्ट्रीय पहलवान मनोहर पहलवान को शिष्यों ने अंगवस्त्र स्वरुप भेंट देखकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दूर-दूर से बिरहा गायक रवीना रंजन, रजनीगंधा, उपेंद्र यादव, विजय लाल यादव और राहुल यादव ने बिरहा प्रस्तुत कर शिष्यों का मनोरंजन किया।
बिरहा गायको ने समाज के कुरितीयो को अपने बिरहा के माध्यम से लोगों को बताया। बिरहा सुनने के लिए आसपास के बिरहा प्रेमियों का देर रात तक भारी भीड़ लगा रहा। इस दौरान कलाकारो को अखाड़े की संचालन समिति ने सम्मान देकर मान बढ़ाया।
रिपोर्ट - साजन अग्रहरी