×

Varanasi News: वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक ने पर्यावरण संरक्षणके लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक  रामश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण संरक्षा, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर  मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा  है। इसके तहत यात्रियों को पानी की बर्बादी और बिजली को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


इसी क्रम में आज दिनांक 23.05.2023  को बनारस  रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण  को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया ।

इसके साथ-साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अलोक केशरवानी के नेतृत्व में  स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, आई पी एफ/आर पी एफ एवं कर्मचारियों  द्वारा लगभग 150 यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने  लिए शपथ दिलाई गयी :- "मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।" 


इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत बनारस स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं   विभूति एक्सप्रेस में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में जुट/कपड़े  के थैले भी बांटे गये।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">


इस अभियान में  राजू यादव ,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/बनारस, कमलेश सिंह ,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/बनारस, पवन कुमार सिंह जेई/ईएनएचएम/वाराणसी, अजय द्विवेदी स्वास्थ्य निरीक्षक/ईएनएचएम/वाराणसी एवं  रेलवे कर्मचारियों की टीम ने सहयोग किया एवं यात्रियों से पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने एवं प्लास्टिक आइटम जैसे बोतल पॉलिथीन रैपर आदि को जीरो प्लास्टिक बैग में डालने का अनुरोध किया।

इसके साथ ही यात्रियों को पानी की बोतलों को क्रशर मशीन में डालने, नए पेड़ लगाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने,रेल परिसर एवं रेल गाड़ियों में गन्दगी न फ़ैलाने, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और खाद्य पदार्थों की बर्बादी को रोकने हेतु जागरूक किया गया।


 

Share this story