×

UP News: यूपी में 'देसी' के आगे अंग्रेजी शराब फेल, एक साल में गटक गए इतने करोड़ लीटर देसी शराब?

desi daru

UP News: यूपी में 'देसी' के आगे अंग्रेजी शराब फेल, एक साल में गटक गए  इतने करोड़ लीटर देसी शराब?

 

UP News:उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक नए तरीके का सुरुर देखने को मिल रहा है. यहां हर जिले में शराब के शौकीनों की संख्या बढ़ रही है. देश के सबसे बड़े राज्य में अब शराब भी सबसे ज्यादा पी जा रही है. यूपी आबकारी विभाग के ताजा आंकड़े बताते है कि राज्य में एक साल में 77 करोड़ लीटर देसी शराब बिकती है. मतलब प्रदेश के लोग हर साल 77 करोड़ लीटर देसी शराब पी रहे हैं.दिलचस्प बात यह है कि लोग अंग्रेजी की बजाए देसी शराब को ज्यादा गटक रहे है.

 

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक साल में लोग 77 करोड़ लीटर की देसी शराब पी रहे हैं जबकि एक साल में यूपी में अंग्रेजी शराब 27 करोड़ लीटर बिकती है. मतलब साफ है लोग अंग्रेजी शराब सिर्फ 27 करोड़ लीटर ही पी रहे हैं जबकि देसी शराब 77 करोड़ लीटर गटक रहे हैं. यानी उत्तर प्रदेश में एक साल में प्रति व्यक्ति देसी शराब की खपत 3.20 लीटर है.

देसी शराब की दुकानें भी ज्यादा

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब की दुकानों से ज्यादा देसी शराब की दुकानें हैं. उत्तर प्रदेश में देसी शराब की दुकानें 15,730 हैं जबकि अंग्रेजी शराब की दुकानें 6,346 हैं. जबकि बीयर की दुकानें 5,654 हैं और मॉडल शॉप की बात करें तो इनकी संख्या 434 है वर्तमान में, इतनी दुकानें शराब की उत्तर प्रदेश में संचालित हैं.

70 करोड़ बीयर केन खाली हो रहे हैं

उत्तर प्रदेश में हर साल 70 करोड़ बीयर केन की खपत है. यानी एक साल के अंदर 70 करोड़ बीयर के केन उत्तर प्रदेश के लोग खाली कर दे रहे हैं. पूरे आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश की जनसंख्या जोकि 24 से 25 करोड़ के करीब है इस हिसाब से यूपी का हर आदमी एक साल में औसतन 2.91 लीटर बीयर पी जाता है.

ये भी पढ़ें 

Aaj Ka Rashifal: कर्क और कुंभ राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ जबकि वृषभ और मिथुन राशि वाले रहें सतर्क, जाने कैसा होगा आप का दिन

Weekly Horoscope (30 Oct- 05 Nov): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

Share this story