×

Up News: पूर्वांचल मे बदल गए बिजली के नियम एक मार्च से लगेंगे 4 जी मीटर हुआ बड़ा बदलाव

Up News: पूर्वांचल मे बदल गए बिजली के नियम एक मार्च  से लगेंगे 4 जी मीटर हुआ बड़ा बदलाव

Up News: पूर्वांचल मे बदल गए बिजली के नियम एक मार्च  से लगेंगे 4 जी मीटर हुआ बड़ा बदलाव

पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने तय की तारीख, मीटर परचेज एग्रीमेंट की प्रक्रिया पर लग चुकी है मुहर

पूर्वांचल में एक मार्च से फोर-जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे। डिस्कॉम प्रबंधन का कहना है कि मीटर लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्री पेड मीटर लगाने की तैयारी इस वर्ष जनवरी से ही चल रही है।

चार सदस्यीय समिति ने ग्रांटेड टेक्निकल पैरामीटर (जीटीपी) फाइनल कर दी है। समिति के अध्यक्ष और निदेशक तकनीकी जितेंद्र नलवाया, सदस्य मुख्य अभियंता नियोजन चंद्रजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता आईटी और अधीक्षण अभियंता वकार अहमद की उपस्थिति में जीटीपी पर मोहर लगाई गई। मीटर लगाने से पहले यह अंतिम प्रक्रिया है। डिस्कॉम प्रबंधन ने प्रीपेड मीटर लगाने का जनवरी में दावा किया था। फिर फरवरी में मीटर लगाने की घोषणा हुई लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। इस योजना पर 27.36 करोड़ खर्च होंगे। पूर्वांचल में लगभग 92 लाख बिजली उपभोक्ता है।

पहले शहरी इलाके में प्रीपेड मीटर पहले शहरी इलाके के 30 डिवीजनों में लगेंगे। इनमें वाराणसी-आजमगढ़ जोन में 11, प्रयागराज-मिर्जापुर जोन में 10 तथा गोरखपुर-बस्ती जोन में 09 डिवीजन हैं। 

पहले चरण में 25000 मीटर लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में 75000 और तीसरे चरण में 1.15 लाख मीटर लगने हैं।

Share this story