×

UP News: सोनभद्र में मारकुंडी घाटी के पास खाई में गिरी बस, 21 लोग घायल

uttar pradesh news,latest news,uttar pradesh,uttar pradesh ki news,breaking news,hindi news,up news,top news,uttar pradesh news live,uttar pradesh samachar,uttar pradesh ki khabren,uttar pradesh ke samachar,uttar pradesh ka samachar,today news,uttar pradesh ke mukhya samachar,live news,uttar pradesh news today,latest hindi news,today latest news,news uttar pradesh,news of uttar pradesh,news,uttar pradesh news update

वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर बुधवार की अलसुबह भीषण हादसा हुआ। यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी के पास गहरी खाई में पलट गई। हादसे में बस सवार 21 यात्री घायल हुए हैं।

इसमें नौ महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में ज्यादातर अनपरा-शक्तिनगर में स्थित परियोजना कॉलोनियों के निवासी हैं। 

वहीं डीएम और रोडवेज के एआरएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चालक-परिचालक घटना के बाद से फरार हैं।


विन्ध्यनगर डिपो की बस (यूपी64 एपी 9695) सवारियों को लेकर मंगलवार की रात करीब 12 बजे वाराणसी से रवाना हुई। बस को चालक उमाशंकर पटेल चला रहा था। परिचालक के रूप में दिलीप की तैनाती थी। बुधवार की भोर में करीब तीन बजे बस लोढ़ी टोल प्लाजा से आगे बढ़ी। इसके कुछ देर बाद ही चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी में अंतिम मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

तभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह डीएम चंद्र विजय सिंह, सीओ राहुल पांडेय, सोनभद्र डिपो के एआरएम विश्राम जिला अस्पताल पहुंचे। 

डीएम ने घायलों का हाल जाना और घटना के बारे में जानकारी ली। एआरएम विश्राम ने बताया कि घटना के बाद से चालक-परिचालक फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घायलों को बेहतर उपचार कराने के साथ ही क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी।


हादसे में घायल लोग 

ओबरा निवासी नैना गुप्ता (35), पुत्र दिव्यांश गुप्ता (12), देवांश गुप्ता (9), रेणुकूट निवासी नंदिनी राय (18), भदोही के जमुनीपुर निवासी रानी राय (40), केंद्रीय विद्यालय जयंत निवासी दीपक श्रीवास्तव (35), सोनी श्रीवास्तव (30),

एनसीएल कॉलोनी शक्तिनगर निवासी आस्था पांडेय (20), सरोज पाण्डेय (50), ककरी कॉलोनी निवासी शिवम सिंह (17), विन्ध्यनगर निवासी जगदीश (22), अनपरा कॉलोनी निवासी सुनील गुप्ता (25),

हिंडाल्को कॉलोनी रेनुसागर निवासी कमलेश श्रीवास्तव (58), किरनलता श्रीवास्तव (45), बैढ़न निवासी उर्मिला गुप्ता (55), गौरी शंकर (55), हिंडाल्को कॉलोनी रेणुकूट निवासी ब्रह्मानंद त्रिपाठी (51),  बचऊ प्रसाद (48), मनीष गुप्ता (25), किरण गुप्ता (42), अनपरा निवासी विपिन सिंह (45) शामिल हैं।

Share this story