×

UP New Education Policy: यूपी में नई शिक्षा नीति, शनिवार और रविवार छुट्टी, 10 दिन बिना बस्ते के आएंगे बच्चे

new education policy,national education policy 2020,new education policy india,new education policy 2023,new education policy in hindi,national education policy,education policy,new education policy hindi,new education policy 2022 news, up new education policy, new education policy in up, new education policy up, uttar pradesh new education policy, yogi new education policy, up nai siksha niti

UP New Education Policy: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस नियमावली के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है और अब सप्ताह में केवल 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना बस्ते के आने की छूट मिलेगी।

 

BSNL New Plan: BSNL ग्राहकों की लगी लाटरी BSNL ले कर आया सबसे भयंकर प्लान, अब सिर्फ ₹87 में मिलेगा 1GB Data और बहुत कुछ

जिससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा। यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। इससे माना जा रहा है कि बच्चों की सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में भी सुधार होगा। इसके साथ कवायद है कि बच्चों की तादाद स्कूलों में बढ़े जिससे राज्य का साक्षरता दर भी बेहतर किया जा सके।

 Nipah Virus: इस राज्य में निपाह वायरस से इतने लोगों की मौत, सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का किया ऐलान

नए नियम को लागू करने के बाद सभी कक्षाओं का वक्त 35 मिनट हो गया। सिर्फ कुछ ख़ास ही विषयो जैसे- मैथ, हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और बाकि के विषयों से जुड़ी सभी कक्षाओं का वक्त 40 से 50 मिनट किया जाएगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के चलते स्कूलों में हफ्ते में कुल 29 घंटे क्लासेज लगेगी।

रविवार और दो शनिवार रहेगी छुट्टी

वहीं प्रमुख विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश व्याकरण और हिन्दी व्याकरण की क्लास 40-50 मिनट तक लगेगी। इसके साथ ही साल में दस दिन विभिन्न तारीखों पर बच्चों को बिना स्कूली बैग के बुलाया जाएगा। इस दौरान शिक्षक उन्हें प्रैक्टिल या मौखिक पढ़ाई कराएंगे और बच्चों के स्कूल के बस्ते से भी मुक्ति मिलेगी। जाहिर है कि पढ़ाई के घंटे कम होने से छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा।

सूर्योदय से सूर्यास्त तक, जानिए कैसी होनी चाहिए हमारी दिनचर्या? राजीव दीक्षित के द्वारा बताया...

नई पॉलिसी में कर रहे ये बदलाव

  • स्कूल में एक सप्ताह में अधिकतम 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी
  • सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 5 से 5:30 घंटे तक पढ़ाई होगी
  • प्रमुख विषयों की कक्षाओं का समय 45 से बढ़ाकर 50 मिनट किया जाएगा
  • महीने के दो शनिवार को कक्षाएं महज ढाई घंटे ही चलाई जाएंगी
  • महीने के बाकी बचे दोनों शनिवार को स्कूलों में छुट्टी रहा करेगी
  • कक्षाओं में आम विषयों के पीरियड का समय 45 के बजाय 35 मिनट होगा
  • पूरे साल में अलग-अलग तारीखों को 10 दिन छात्र बिना बस्ते के आएंगे स्कूल

Share this story