×

Umesh Pal Hatyakand: अतीक अहमद का बेटा एनकाउंटर में ढेर, उमेश पाल हत्याकांड में था वांटेड, देखें वीडियो

Umesh Pal Hatyakand: अतीक अहमद का बेटा एनकाउंटर में ढेर, उमेश पाल हत्याकांड में था वांटेड

Umesh Pal Hatyakand: Atiq Ahmed's son killed in encounter, wanted in Umesh Pal murder case

 

 

उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया।

 

एनकाउंटर झांसी में STF ने किया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।

 

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया। 5 लाख रुपए का इनामिया  था असद। 

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के 13 दिन बाद पुलिस को एक और सुराग मिले हैं। 24 फरवरी की शाम जिस समय उमेश पाल की हत्या की गई थी उस समय माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ उसका एक दोस्त भी क्रेटा कार में बैठा था।

हत्या के समय वह कार से नीचे नहीं उतरा था। पुलिस का मानना है कि उसे बैकअप में रखा गया था। 

Share this story