×

अयोध्या में अज्ञात वाहन में घुसी डीसीएम दो महिलाओं सहित तीन लोग डीसीएम में फंसे

अयोध्या में अज्ञात वाहन में घुसी डीसीएम दो महिलाओं सहित तीन लोग डीसीएम में फंसे
पुलिस ने गेट काटकर गम्भीर हालत में बाहर निकालकर भेजा जिला अस्पताल
 


अयोध्या (भेलसर) | रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को गेट काटकर बड़ी मशक्कत के बाद निकालकर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।

जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम अल्हवाना मोड़ के पास मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे अयोध्या की ओर जा रही डीसीएम के चालक ने अपने आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उसमें बैठी दो महिलाओं सहित तीन लोग फंस गए और चीख पुकार मच गई।दुर्घटना की सूचना उसी जगह के ढाबा संचालक ने तत्काल भेलसर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों ताहिर खान,उमेश व अशोक कुमार यादव के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर डीसीएम में फंसे दर्द से कराह रहे लोगों को अन्य लोगों की मदद से डीसीएम का गेट काटकर बड़ी मशक्कत के बाद दो महिलाओं व एक पुरूष सहित तीन लोगों को बाहर निकाला जिनकी हालत गम्भीर देखते हुए एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया।

इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रही डीसीएम वाहन संख्या सीएच ओ 1टी बी 3010 के चालक  रामानन्द प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति ने ग्राम अल्हवाना मोड़ के पास आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जिसमें बैठे तीन लोग फंस गए और पुलिस ने अन्य लोगों की सहायता से गेट काटकर गाड़ी में फंसे मदनपाल पुत्र अज्ञात,चांदनी पत्नी मदनपाल व संगीता पत्नी रामबाबू सहित तीन लोगों को  बाहर निकाला जो जिनकी हालत काफी गम्भीर थी।तीनों घायलों को एम्बुलेंस से सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया।उन्होंने बताया चालक रामानन्द प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति हरदोई सुरक्षित है सभी लोग हरदोई निवासी है।चौकी प्रभारी ने बताया कि डीएसएम को चौकी में खड़ी करा दिया गया और जिस अज्ञात वाहन से टक्कर हुई थी वह फरार हो गया है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story