×

विंध्याचल मेले में अव्यवस्था फैलाने वाले होंगे सलाखों के पीछे

विंध्याचल मेले में अव्यवस्था फैलाने वाले होंगे सलाखों के पीछे

मिर्ज़ापुर। शारदीय नवरात्र मेला की व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने जिला प्रशासन व श्रीविध्य पंडा समाज के साथ बैठक कर कई बिदुओं पर चर्चा की और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर तंज कसा। कहा कि विध्यवासिनी मंदिर पर अव्यवस्था फैलाने वाले अब सलाखों के पीछे होंगे। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त ने नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया कि पुरानी वीआइपी, न्यू वीआइपी, कोतवाली रोड व पक्का घाट मार्ग पर बिछाए गए मैट के ऊपर काफी गंदगी बनी रहती है, इन पर लगातार झाड़ू लगता रहे। बुधवार की मध्य रात्रि से महानिशा पूजा की तैयारियों के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने रामगया घाट, तारा मंदिर, भैरव कुंड, कालीखोह, गेरुआ तालाब, सीताकुंड इत्यादि स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था कराने को कहा। मंडलायुक्त ने जिला पंचायत व विद्युत विभाग को उक्त स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था समय से कराने की हिदायत दी।

Share this story