×

प्रयागराज में मिलन चौराहे से लिंक नागेश्वर मंदिर रोड की हालत बेहद खराब

प्रयागराज में मिलन चौराहे से लिंक नागेश्वर मंदिर रोड की हालत बेहद खराब

प्रयागराज। झूसी छतनाग रोड की हालत बहुत दिनों से खस्ताहाल पड़ा हुआ है और इसी छतनाग रोड से मिलन चौराहे से लगी हुई लिंक रोड जो नागेश्वर मंदिर की तरफ जाती है और आर एसजे इंटर कॉलेज स्कूल और हिमालयन इंस्टिट्यूट व 4 गांव की पब्लिक सिटी जोडती है जो अभी 1 साल बीतने को है और यह नगर निगम में भी प्रस्तावित हो चुका है और नगर निगम के कर्मचारी इस पर साफ-सफाई का भी ध्यान दे रहे हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग अभी तक ना तो इस रोड की मरम्मत करा पाई और ना ही इस पर कोई बड़े अधिकारी का ध्यान जा रहा है जो कि इसी छतनाग रोड से होकर बड़े-बड़े मंत्री व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी कई बार गुजर चुके हैं। जो इसी PWD विभाग के मंत्री भी हैं।

इस छतनाग रोड का आवागमन इतना ज्यादा है कि 24 घंटे यह चालू रहने वाली रोड है कई इंटर कॉलेज व कई गांव के लोगों का इसी रोड से चलना फिरना है। मिलन चौराहे से आरएसजे स्कूल की तरफ जाते समय 200 मीटर की दूरी पर कॉर्नर के मोड़ पर रोड पर पानी भरा इतने बड़े गड्ढे हैं कि स्कूल के बच्चे आए दिन इसी में गिरते रहते हैं कई बच्चों व कई लोगों का हाथ पैर भी टूट चुके हैं जो कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा है अगर समय रहते इस रोड की मरम्मत नहीं कराई गई तो कोई भी बच्चे व कोई भी चलते फिरते आम पब्लिक की एक बड़ा  हादसा हो सकता है।

Share this story