×

यूपी में हत्या कर शव को जमीन में छिपाने वाले अभियुक्तगण 12 घण्टे के अन्दर हुए गिरफ्तार

हत्या कर शव को जमीन में छिपाने वाले अभियुक्तगण 12 घण्टे के अन्दर हुए गिरफ्तार

गोरखपुर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मय फोर्स के हत्या का खुलासा कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 14.11.2021 को  लगभग 10.00 बजे जनता के लोगो द्वारा सूचित किया गया की ग्राम मंगलपुर टोला तिनहिया तालाब के पास धान के खेत में एक अज्ञात शव मिला है , जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची शव का पहिचान उसी लोगो में से मृतक के परिजनो द्वारा मृतक की पहचान मनोहर उराँव पुत्र विष्णु उराँव के रूप में हुई।

जिसमें मृतक के चचेरे भाई सोमनाथ पुत्र करमली उराँव निवासी गोरिया डीह थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड हाल मुकाम वीर मार्का भट्ठा मंगलपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर के लिखित सूचना वावत खुद के चचेरे भाई मनोहर उराँव पुत्र विष्णु उराँव को दिनांक 04.11.2021 को जुआ खेलने व शराब पीने के लालच देकर बहला फुसलाकर ले जाकर बाँस के डण्डे से मारपीट कर व गले पर बाँस का डण्डा लगाकर दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 608/21 धारा 302,201 भादवि0 पंजीकृत किया गया। 

 मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 608/21 के नामजद वांछित अभियुक्तगण 1. जगदीश पुत्र कुन्जीलाल लोहार निवासी शिवसरेन घाघरा गुमला राज्य झारखण्ड 2. राजेश उराँव पुत्र धनी उराँव नि0 जलका केन टोली घाघर गुलमा राज्य झारखण्ड 3. कार्तिक उराँव पुत्र गोपाल उराँव नि0 जकला वंशी टोला घाघरा गुमला राज्य झारखण्ड को अन्तर्गत धारा 302,201,34 भादवि0 में  समय करीब 05.30 बजे प्रातः मंगलपुर तिनहिया दादा मार्का ईट भट्ठे से  गिरफ्तार किया तथा उनके निशानदेही पर आला कत्ल में प्रयुक्त बाँस का डण्डा (टुकड़ा) व  एक अदद फावड़ा बरामद कर कड़ी मेहनत व लगन से घटना सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।  ।    

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story