×

काशी महाश्मशान पर कैमरे में फिर कैद हुईं अलौकिक शक्तियां

varanasi ganga
काशी महाश्मशान पर कैमरे में फिर कैद हुईं अलौकिक शक्तियां

वाराणसी। धर्म और आध्यत्म की नगरी काशी को मोक्ष की नगरी भी कहा जाता है। काशी का प्राचीन श्मशान मणिकर्णिका पर पूरे विश्व में अकेले हर वक़्त चिता जलती है। इसी महाश्मशान के ऊपर आसमान में अलौकिक शक्तियों के दर्शन भी हुए हैं। 

ऐसा दावा बीएचयू के प्रोफ़ेसर डॉ वीएन मिश्रा ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें ट्विटर कर किया है। उनका दावा है कि ये दोनों तस्वीरें अलग-अलग साल की हैं और उनके द्वारा ली गयी है। 

इन दोनों फोटो में घाट के ऊपर अलौकिक आकृतियां दिख रही हैं। प्रोफेसर के अनुसार एक तस्वीर साल 2020 की है और एक मंगलवार की रात की है।


 

Share this story