×

वाराणसी में सुकन्या समृद्धि योजना मेले का आयोजन

सुकन्या समृद्धि योजना मेले का आयोजन

वाराणसी। क्षेत्र के निजी लान में सुकन्या समृद्धि योजना मेले का शुभारंभ जनरल पोस्टमार्टम वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने किया।उन्होंने ने इस मौके पर क्षेत्र की कुछ बालिकाओं को सुकन्या योजना का पासबुक भी वितरण किया ।इस मौके पर जनरल पोस्टमार्टम ने बताया कि डाक घर 73 सेवाएं प्रदान करता है जो कोई भी संस्था या बैंक प्रदान नही करती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कि प्रमुख योजनाओं में है कि बेटियों को सरकार की हर उस योजना से जोड़ा जय जिनसे उनका भविष्य उज्जवल और समृद्ध हो। इस कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानो के माध्यम से प्रचार प्रसार कर के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाना ही डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य है।

जनरल पोस्टमार्टम ने कहां कि अगर आप किसी गरीब परिवार की मदद करना चाहते है तो आप उसकी बच्चियों का सुकन्या समृद्धि चलाए ,आप नवरात्रि में कन्या पूजन के बजाय नौ कन्याओं का खाता चलाये और उनके भविष्य को सवारने मे अपना योगदान दे यही राष्ट्र सेवा है। उन्होंने बताया कि हमारे डाक सेवक घर जाकर पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र भी बनाता है और दुर्गम जगहों पर सेवाएं प्रदान करता है ये सेवाएं भारत की कोई संस्था नही देती।इस मौके पर राजन राव प्रवर अधीक्षक, बलबीर सिंह डी.आई,पंकज श्रीवास्तव ए.एसपी, सुरेश चन्द्र ए.एसपी, अनुप तिवारी, एस पी एम,ग्राम प्रधान बर्थरा सुनील यादव दिनेश तिवारी, राजेश तिवारी, मनोज सिंह, अनुज सिंह, भोलानाथ सिंह, राजकुमार प्रसाद, आदि सभी बीपीएम मौजूद रहे।

Share this story