×

तीन दिन बंद रहेगा श्री काशी विश्वनाथ धाम, 24 घंटे तक श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा दर्शन

तीन दिन बंद रहेगा श्री काशी विश्वनाथ धाम, 24 घंटे तक श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा दर्शन

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य के  लिए बाबा विश्वनाथ का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। 29 नवंबर से एक दिसंबर तक मंदिर में निर्माण कार्य के लिए आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दो दिनों तक 12-12 घंटे और एक दिन 24 घंटे तक मंदिर को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। 


मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए काम तेजी से कराया जा रहा है। इसके तहत 29 नवंबर को मंगला आरती के बाद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक श्रद्धालु बाबा का दर्शन नहीं कर सकेंगे। 12 घंटे तक दर्शन पूजन बंद रहेगा।

तीन दिन बंद रहेगा श्री काशी विश्वनाथ धाम, 24 घंटे तक श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा दर्शन


वहीं 30 नवंबर को भी सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मंदिर बंद रहेगा। एक दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा। मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए दो दिसंबर को सुबह छह बजे से पूर्व की तरह दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया जाएगा।  उपरोक्त के अतिरिक्त दिनांक 02.12.2021 को प्रातः 6:00 बजे से पूर्व की भांति दर्शन-पूजन आरम्भ होगा। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story