×

थानाध्यक्ष ने लगाई साइबर सुरक्षा पर आधारित कार्यशाला।

।j

वाराणसी। मार्कण्डेय आईटीआई चौबेपुर में आज साइबर सुरक्षा पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष चौबेपुर ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न बारिकियों पर चर्चा करते हुए छात्रों व अध्यापकों को सम्बोधित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थोड़ी से भी लापरवाही से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। साइबर ठगों द्वारा अपनाये जा रहे विभिन्न तरीको से भी लोगो को अवगत करवाया व उनके जाल में न फंसने के लिए प्रेरित किया।

।fds

थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, एसआई राहुल पाण्डेय, संजय यादव व उनकी टीम का स्वागत विद्यालय के निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या ने किया। इस अवसर पर मार्कण्डेय ग्रुप आँफ आईटीआई द्वारा संचालित तीनो विद्यालयों के प्रधानाचार्य सुभाष चौबे, एच एन प्रसाद, विष्णु प्रसाद, अध्यापक गण भोजनाथ प्रजापति, अशोक कन्नौजिया, राहुल कु मार,अजय यादव, वकील यादव ,हितेश ठाकुर व सभी अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक अरूण कुमार तिवारी ने किया।

Share this story