×

स्वर्गीय सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण

ccccccces

वाराणसी।  क्षेत्र के कटेसर कला स्थित स्वर्गीय सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय में स्काउट गाइड के तत्वाधान में डी.एल.एड. प्रशिक्षण 2019 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न टोलियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, कोरोना वायरस से सबको  बचाव ,जल संरक्षण आदि विषयों पर जन जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से सचिव अनुज कुमार सिंह एवं डायरेक्टर डाक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

।ds

चौबेपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जी को पौधा देखकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात चौबेपुर के क्षेत्रों में  जन चेतना संदेश देते हुये सभी छात्रायें सुभाष इंटर कॉलेज पहुंचीं वहां के प्रधानाचार्य उदय नाथ तिवारी जी नें सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये अपनें आशीर्वचन में जन जागरूकता के सफल रैली के लिये सभी को धन्यवाद दिया तथा प्रशिक्षु शालू मिश्रा को नगद पुरस्कार देकर उसे प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड प्रशिक्षिका रामेश्वरी वर्मा, जिला संगठ कमिश्नर गाइड वाराणसी एवं शकीला खातून, तथा प्रवक्ता अभय सिंह, प्रवीण राय, राजेश यादव सहित महाविद्यालय की छात्रायें आयुषी श्रीवास्तव, जमीला बानो, प्रियंका पटेल, आरती, जानकी श्रीदेवी आदि नें अपना-अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान किया।

Share this story