×

समाजवादी पार्टी के गूंडो द्वारा गाड़ी से धक्का देकर मेरी हत्या करने की कोशिश की गई- रोशन पाण्डेय

समाजवादी पार्टी के गूंडो द्वारा गाड़ी से धक्का देकर मेरी हत्या करने की कोशिश की गई- रोशन पाण्डेय

कमलेश तिवारी की तरह हो सकती है मेरी हत्या,मेरी जान को गंभीर खतरा है मेरी हत्या करने के उद्देश्य से दो बार धक्का मारा गया- रोशन पाण्डेय

वाराणसी। राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय को सफेद रंग की इनोवा गाड़ी नं- up 65 cj 0006 से धक्का मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय सुबह ११ बजे दुर्गाकुंड मंदिर से दर्शन पूजन कर लौट रहे थे तभी एक सफेद रंग की इनोवा कार नं यूपी 65 CJ 0006 जिस पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था उसके द्वारा लंका थाना से लगभग तीस मीटर आगे ट्रामा सेंटर रोड पर उन्हें धक्का मारा गया जिसके बाद रोशन पाण्डेय ने इग्नोर करते हुए आगे बढ़े जिसके बाद दुबारा फिर से धक्का मारा गया और गाड़ी में बैठे लोग विंडो मिरर डाउन करके जान से मारने की धमकी देकर तेजी से रामनगर की तरफ भाग निकले जिसके बाद रोशन पाण्डेय द्वारा लंका थाना में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया गया है। लंका इंस्पेक्टर एवं श्री प्रकाश एसआई द्वारा मामले को नगवां चौकी इंचार्ज प्रभाकर सिंह को सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की बात कही गई। 

समाजवादी पार्टी के गूंडो द्वारा गाड़ी से धक्का देकर मेरी हत्या करने की कोशिश की गई- रोशन पाण्डेय

साथ ही रोशन पाण्डेय मामले को ट्वीट कर पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया। आपको बता दें हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय को इससे पहले भी कई धमकियां मिल चुकी है जिसपर वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमा दर्ज है। रोशन पाण्डेय ने कहां कि हमारे अध्यक्ष कमलेश तिवारी जी की हत्या लखनऊ में बर्बरता पूर्ण तरीके से जिहादियों द्वारा किया गया था एवं उसके बाद अगला टारगेट जिहादियों का मैं ही हूं यहां तक कि आइसआइ, लश्कर ए तैयबा एवं गज़वा ए हिन्द जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों द्वारा भी धमकियां मिल चुकी है मैं जिहादियों के निशाने पर हूं।  राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन ने बताया हमारी संगठन भाजपा के सहयोगी संगठन के रूप में पूरे देश में कार्य कर रही है जिसके कारण मैं विपक्षी दलों के भी निशाने पर हूं।

ll

Share this story