×

भाजपा हटाओ, महंगाई घटाओ के नारे से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा निकली

भाजपा हटाओ, महंगाई घटाओ के नारे से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा निकली

गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर निकाली जा रही महंगाई हटा प्रतिज्ञा पदयात्रा के तहत सहजनवा विधानसभा में  अनवरत जारी है । सहजनवा विधानसभा महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा को अनवरत जारी रखते हुए  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विकासखंड सहजनवा के हरपुर, बुदहट, घोठवा, गेलुवाडीह, चैरसिया चौराहा,  सुगौना, कटसहरा सहित अनेक  ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार किसानों और महिलाओं का उत्पीड़न अराजकता और ध्वस्त कानून व्यवस्था जैसे बुनियादी मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते हुए  कटसहरा  बाजार में नुक्कड़ सभा को  को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित आज देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और किसान एवं मजदूर वर्ग लगभग बर्बाद हो चुका है।

खाद बीज बिजली और डीजल की महंगाई के चलते आज किसानों की लागत बहुत बढ़ चुकी है । जिसके चलते किसानों को अपनी फसलों को उचित कीमत भी नहीं मिल रही । उन्होंने झूठे वादे करने वाली किसान विरोधी मोदी  योगी सरकारों को उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान किया। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि  बीजेपी हटाओ महंगाई महंगाई भगाओ बीजेपी हटाओ बेरोजगारी हटाओ , तब तक कोई ढिलाई नहीं जब तक बीजेपी की विदाई नहीं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और जनता कांग्रेस पर विश्वास कर रही है। यात्रा के दौरान गांव गांव में कांग्रेसी कार्यकर्ता जनसंपर्क एवं प्रतिज्ञा पत्र का वितरण किया।  

क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है । प्रतिज्ञा पदयात्रा में  सहजनवा ब्लाक अध्यक्ष गब्बू लाल  प्रजापति, घटोत्कच शुक्ला  श्रवण कुमार पांडेय ,आलोक त्रिपाठी, बद्री शुक्ला संजय चौबे , अलबेला यादव,  सुनील पांडेय, संजय सिंह कैलाश विश्वकर्मा , ऋषि चन्द गुप्ता , कुशेन्द्र चौबे सत्यप्रकाश मिश्रा, छेदी चौबे , गोलू, मुन्ना सिंह ,अजय शुक्ल , दीपक शुक्ल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story