Raebareli News: महिला जिला पंचायत सदस्य के निधन पर,उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के सूरजपुर गांव में पूर्व में रही महिला जिला पंचायत सदस्य कमोद नी सिंह पत्नी शशि भदौरिया के निधन पर उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की।
राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
उन्होंने भवानीगढ़ चौराहा पर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां रायबरेली जिले के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने आह्लाद गढ़ जिला पंचायत के प्रधान विनय कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
ग्राम प्रधान रति पाल रावत व अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
उपस्थित निरूपित ग्राम प्रधान रति पाल रावत, अंकित वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण, प्रधान अनिल प्रधान, कोटवा नंदकिशोर तिवारी, भाजपा महामंत्री दुर्गेश प्रधान, राजू शुक्ला, पिपरी चौराहा पर दर्जनों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।