रायबरेली में युवक-युवती को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा
Wed, 1 Feb 20231675231814556

हरचन्दपुर रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र ग्राम रुस्तमखेड़ा में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक-युवती आपस में वार्तालाप कर रहे थे।
उसी दौरान गांव रूस्तमखेड़ा के 1.दिनेश पासी पुत्र राम सजीवन 2.रामहित पुत्र रामचरन 3.रतिपाल पासी पुत्र जगन्नाथ 4.कैलाश पुत्र रामकुमार 5.कन्हई पासी पुत्र रामहरक 6. राजू पुत्र गंगा प्रसाद 7.अन्य कुछ अज्ञात साथियों द्वारा उनके साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई है।
जिस संबंध में थाना हरचंदपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 32/2023 धारा 147,323,504,506 भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया है तथा नामित अभियुक्तगण में से 05 युवकों को गिरफ्तार कर सख्त एवम प्रभावी विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है |