×

रायबरेली में परेड के दौरान आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया पुरस्कृत

रायबरेली में परेड के दौरान आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया पुरस्कृत

रायबरेली। आज दिनांक 03 फरवरी 2023 को शुक्रवार की परेड के अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों के शारीरिक फिटनेस, व्यक्तित्व विकास, मानसिक सुदृढ़ता, उच्चस्तरीय अनुशासन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी में सापेक्षिक व उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु बल्वा ड्रिल/वैपन ड्रिल/स्क्वाड ड्रिल/यातायात नियन्त्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

जिसमें थाना/पुलिस कार्यालय/ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं/डायल-112/यातायात शाखा/अग्निशमन शाखा के कुल 122 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा टोली वार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 06 पुलिस कर्मियों( जिनमें 01-उ0नि0, 01-मुख्य आरक्षी, 02-आरक्षी 02- महिला आरक्षी) व क्वार्टर गार्द ड्यूटी पर तैनात 01 आरक्षी को अच्छे टर्नआउट के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुये निरन्तर इसी तरह कर्मठता से शारीरिक फिटनेस बनाये रखने व कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु हौसला अफजाई किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी। पुरस्कृत किये गये पुलिस कर्मियों का नाम/प्राप्त स्थान निम्नवत है

Share this story