×

स्कूल में पढ़ने गई छात्रा पर अध्यापक द्वारा अभद्रता और मारने पीटने का आरोप, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर

स्कूल में पढ़ने गई छात्रा पर अध्यापक द्वारा अभद्रता और मारने पीटने का आरोप, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर
रिपोर्ट - विकास अवस्थी

रायबरेली। मामला डलमऊ रायबरेली के दामा कस्बे के मुराई बाग स्थित भागीरथी इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की पढ़ने वाली छात्रा का है बताया जा रहा है कि वह पानी पीने के लिए नल पर गई हुई थी पानी पीने के बाद वो अपने क्लास वापस आई तो अध्यापक हितेश कुमार पढ़ा रहे थे। उसने क्लास में अंदर आने के लिए अध्यापक से पूछा तो आध्यापक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छात्रा की डंडों से पिटाई कर दी पीड़िता ने घर पहुंच कर पूरी घटना परिजनों से बताई परिजनों ने डलमऊ कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री अंजली कक्षा 8 में पढ़ती है जो की पानी पीने के लिए गई थी।

 

स्कूल में पढ़ने गई छात्रा पर अध्यापक द्वारा अभद्रता और मारने पीटने का आरोप, पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर

 

जिससे वहां के अध्यापक रत्नेश ने उसे मारा पिटा वा अभद्रता की जिससे उसकी पुत्री वह सहमी हुई है। पिता ने शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है वही संबंध में डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि जांच की जा रही।
 

Share this story

×