×

शिवगढ़ नगर पंचायत ने गोण्डा को पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

शिवगढ़ नगर पंचायत ने गोण्डा को पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

शिवगढ़, रायबरेली। नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में चल रही ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच नगर पंचायत शिवगढ़ और मन्ना इलेवन गोण्डा के मध्य खेला गया। जिसमें शिवगढ़ टीम ने 3-0 से एक तरफा विजय हांसिल की। प्रतियोगिता के फाइनल में पहला गोल शिवगढ़ के खिलाड़ी राहुल ने 7 वें मिनट पर दागा, दूसरा गोल 29 वें मिनट में विजय ने किया।

खेल के 36 वें मिनट में इमरान द्वारा तीसरा गोल किया गया। खेल के दौरान अनुशासनहीनता के चलते खिलाड़ियों को ग्रीन कार्ड दिखाकर 1 मिनट के लिए बाहर बिठाया गया। गोंडा के अवनीश पटेल को 4 चौथे मिनट पर, शिवगढ़ के खिलाड़ी दानिश को 13 वें मिनट, गोंडा के अंकित को 13 वें मिनट,तथा गोंडा टीम के खिलाड़ी मनोज को 53 वें मिनट में ग्रीन कार्ड दिखाया गया। गोण्डा के अवनीश पटेल को 4 वें मिनट पर, शिवगढ़ के खिलाड़ी दानिश को 13 वें मिनट, गोंडा के अंकित को 13 वें मिनट पर तथा गोंडा टीम के खिलाड़ी मनोज को 53 वें मिनट पर ग्रीन कार्ड दिखाया गया।

शिवगढ़

मैन ऑफ द मैच शिवगढ़ टीम के सौर्यजीत रहे तथा मैन ऑफ द सीरीज गोण्डा टीम के आकाश यादव को दिया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड बैंक आफ़ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक उमाशंकर वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार रहे। विद्यालय सरक्षक पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पूर्वजों द्वारा चलाई गई हॉकी प्रतियोगिता को अनवरत आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से टीमें प्रतिभाग करती हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी,सचिव शैलेंद्र सिह, पवन सिंह,शालू गुप्ता, डॉ.बृजेश  सिंह सहित भारी सख्या में लोग मौजूद रहे।

Share this story