×

Raibareli News: तिलक समारोह में एम्बुलेंस लेकर पहुंचा चालक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायबरेली
संवाददाता - विकास अवस्थी

रायबरेली। तिलक समारोह में शामिल होने के लिए 108 एंबुलेंस लेकर दावत में पहुंचा चालक, सड़क किनारे एक घंटा एंबुलेंस खड़ी करके चालक उड़ाता रहा दावत, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशियाल गंज मजरे कोटवा गांव का है जहां के रहने वाले रामचंद्र प्रजापति के पुत्र संजय का तिलक था।

इस तिलक समारोह में  शामिल होने के लिए ऐम्बुलेंस चालक UP 32 EG  0 283 नंबर की 108 एंबुलेंस से लेकर पहुंच गया और सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी करके लगभग 1 घंटे तक दावत उड़ाता रहा जिससे सड़क के दोनों तरफ  लग गया जाम इसी बीच ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दावत खाने आए चालक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले के स्वास्थ्य मायके में हड़कंप मच गया।

Share this story