×

Rai Bareilly News: कोठरी में रखा समान व मंदिर में लगी दो दर्जन घंटियां चोरों ने किया पार

fggb

Rai Bareilly News: कोठरी में रखा समान व मंदिर में लगी दो दर्जन घंटियां चोरों ने किया पार


शिवगढ़,रायबरेली- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर मंदिर में दो दर्जन की घंटियां व कोठरी का ताला तोड़कर कोठरी में रखा समान पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ीरा खुर्द मजरे हसवा में गांव के बाहर बनें कारेदेव बाबा मंदिर व ब्रह्मदेव पर लगें दो दर्जन से अधिक पीतल के घंटे चोरी कर ले गए इतना ही नहीं ब्रह्मदेव मंदिर के बगल में दिलीप कुमार चौधरी पुत्र ब्रह्मदीन टयूबर इंजन की बनी कोठरी का ताला तोड़कर लकड़ी काटने वाली सात कटर मशीन,तेरह लीटर पेट्रोल,आठ बांका,नौ कुल्हाड़ी व दो दर्जन ट्रैक्टर व इंजन की रिंच आदि चोरी कर ले गए।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व थाना इंचार्ज अरबिंद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि पीड़ित की भाभी मंदिर पर पूजा करने गई थी जब घंटा बजाने गई तो देखा है मंदिरों के घंटे गए थे। पीड़ित दिलीप चौधरी ने लिखित तहरीर थाने में दी है। इस मामले में थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Share this story

×