Raebareli News: चोरो ने एक साथ किया दो घरों का माल साफ, नकदी सहित लाखों का सामान उड़ाया...

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की बीती रात चोरों ने दो घरों में नकदी सहित लाखों का सामान किया साफ। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के तरोजा मजरे कुंभी के हरिद्वार पुत्र हीरालाल, व सरजू पुत्र हीरालाल के घर बीती रात बुधवार को चोरों ने छत पर उतर कर घर में रखे जेवरात सहित लाखों रुपए उड़ा दिये।
यह पर हीरालाल ने बताया कि हम लोग घर के बाहर सो रहे थे तभी छत के ऊपर से उतर कर बक्से में रखी सोने की मांग बिंदी ,मंगलसूत्र, जॉन की बेसर, पायजेब करधनी सहित ₹9000 नगद ले गए। सरजू की पत्नी सीमा ने बताया कि 1 दिन पहले बैंक से ₹50000 निकाल के लाई थी नगदी सहित जेवरात ले गए हैं।
परिजनों ने बताया कि हम सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए गहरी नींद में आने के चलते हम लोग नहीं जान पाए। सुबह जब नींद खुली तो देखा कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। परिजनों के होश उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई, थाना अध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने चोरी की तहरीर थाने पर दी है जांच की जा रही बहुत जल्द चोरों को पकड़ने का काम किया जाएगा।