Raebareli News: रायबरेली के रायपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत में संत गोपालाचार्य ने सुनाई राम जन्म की कथा
Sat, 25 Feb 20231677311741915

संवाददाता - विकास अवस्थी
रायबरेली। शिवगढ़ छेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत के ककरिया गांव में 10 फरवरी से चल रहे यज्ञ आयोजन के साथ चल रही भागवत कथा में आज दिनांक 24 फरवरी को प्रयागराज के संत गोपालाचार्य ने राम जन्म की कथा सुनाई व राम झांकी का सुंदर दृश्य भी देखने को मिला।
वही ग्राम पंचायत के प्रधान प्रति निधि रिंकू सिंह ने बताया कि इस राम जन्म उत्सव में समस्त ग्राम वासियों के साथ बड़े धूम धाम से राम जन्म उत्सव का आनंद मिला जिसमे ग्राम पंचायत के प्रधान रामकरन सिंह, घनस्याम सिंह, सूर्य नारायन दिक्षित, दिवाकर दीक्षित,विकास अवस्थी,दीपक दीक्षित व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।