Raebareli News: आकाशीय बिजली गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी दोनों पैरो से हुई विकलांग

रायबरेली। ग्राम सभा धरई के फैजूलाल का पुरवा का मामला है कालिका प्रसाद पटेल की दो बेटी है। दोनों बहनों ने सुबह मौसम खराब होने पर पीपरमेंट की पेराई करने हेतु पिपरमेंट का जंगरा फैलाया था उसी को बरसात में भीगने के डर से बटोरने गई थी।
तभी बरसात होने लगी भीगने के डर से बचने के लिए मौहा के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी आकाशीय बिजली गिरने से एक बहन की मृत्यु हो गई दूसरी दोनों पैरो से विकलांग हो गई। जबकि एक विवाहिता मृतका के दो मासूम बच्चे हैं। उस वक्त वो सब घर पर थे। और मृतका आरती देवी अपने ससुराल जनपद प्रतापगढ़ से तीन दिन पहले मायके आई थी।
आकाशीय बिजली गिरने पर वहां के लोग सलोन समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु न आकर नजदीक भवानीगंज, बार्डर प्रतापगढ़ में प्रायबेट दिखाकर वहां से सीधे मनगढ़ कुंडा अस्पताल लेकर चले गए।
जहां पर एक बहन पूजा जो दोनों पैरो से विकलांग हो गई है दूसरी मृतका आरती को पोस्ट मार्टम हेतु प्रतापगढ़ भेजा गया है। जबकि मृतका के भाई कपूर चन्द और पिता कालिका प्रसाद बाहर पूना में रहते हैं यहां पर सिर्फ मृतका की मां कमला देवी रहती थी सूचना मिलने पर पिता व भाई पूना से अपने घर को निकल लिए है।
जब इस घटना की जानकारी प्रशासन को हुई तो सीओ, सलोन एसडीएम सलोन लेखपाल आदि सभी पहुंचे तब तक ये लोग इलाज हेतु मनगढ़ निकल चुके थे। घर पर ताला लगा हुआ पाया गया उक्त स्थल पर कोई नहीं मिला सिर्फ गांव के लोग से जानकारी ली गई।