Raebareli News: रायबरेली में सेना के जवान के साथ दबंगों ने की मारपीट व लूट

Raebareli News: ढाबे से खाना खाकर घर जा रहे सेना के जवान के साथ कार सवार दबंगों ने मारपीट व लूट किया। थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित सेना के जवान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दें की पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है जहां राजस्थान के भरतपुर जिले में नायक के पद पर तैनात अमित सिंह अपने भाई के साथ कार से खाना खाने के बाद वापस घर जा रहे थे।
तभी रास्ते में सुनसान जगह पर उन्होंने सड़क किनारे संदिग्ध रूप से एक कार खड़ी देखी उन्हें कुछ शक हुआ और वह उधर घर कार के पास गए सभी कार सवार 5 लोगों ने ऐश्वर्या की बरसे उन पर हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले में सेना का जवान व उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और भाई जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद दबंगों ने कार में रखे ₹10 हजार रूपए व सोने की चेन छीनकर कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
घायल सेना के जवान ने लालगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी लेकिन वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर सेना के जवान अमित सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए जान माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।