Raebareli News: रायबरेली बाल विकास परियोजना कार्यालय में चोरों ने नकब काटकर लाखों का माल किया पार

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ब्लाक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में रविवार की बीती रात चोरों ने पीछे दीवार में सेंध काटकर लाखों का माल पार कर दिया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब कार्यालय का ताला खोला गया और गोदाम का निरीक्षण किया गया तो गोदाम से तेल दाल व वितरण के लिए आयी हुई अन्य सामग्री गायब थी।
निरिक्षण मे पीछे की दीवाल में सेंध कटी हुई थी। तत्काल स्थानीय थाने को सूचना दिया गया।थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कार्यवाही की जाएगी।
Next Article...
सात साधन सहकारी समितियों के सदस्य पद के नामांकन पत्र किए गए वितरित
रायबरेली। शिवगढ़ ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति के चुनाव को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर सात साधन सहकारी समितियों के सदस्य पद के चुनाव चुनाव हेतु नामांकन पत्र वितरित किए गए।जिसमें न्याय पंचायत बैंती में 8,न्याय पंचायत शिवगढ़ में सात,खजुरों में 10,रीवा में 9,अक्षई में 9,कसना में 11वा बेड़ारु में 10 नामांकन पत्र वितरित किए गये।कुल 64 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे और जमा किए।खंड विकास अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों का वितरण हो चुका है और जमा भी कराए जा चुके हैं कल से जांच प्रक्रिया का कार्य किया जाएगा।