×

Raebareli News: शिवगढ़ क्षेत्र के रायपुर ग्रामसभा में निकली गई भव्य कलश यात्रा

raebareli news,raebareli,uttar pradesh news,latest news,raebareli latest news,raebareli news today live,raebareli news live,raebareli news today,up live news,breaking news,raebareli jail news,up crime news,live news,up latest news,raebareli jail news today live,raebareli accident news today,rae bareli news,breaking news in hindi,top news,latest hindi news,raebareli crime news,raibareli news,news live
संवाददाता - विकास अवस्थी

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ककरिया मजरे रायपुर गांव में 10 फरवरी से चल रहे यज्ञ अयोजन के साथ भागवत कथा का भी शुभारम्भ हुआ था। जहां प्रयागराज के संत केशवाचार्य व आदि संतो द्वारा समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 19 फरवरी को जल भरने व शोभा यात्रा निकाली गईl
 

उसी के साथ दिनांक 20 फरवरी से यज्ञ का भी शुभारम्भ किया गया जहा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि  रिंकू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में आज शोभा यात्रा के दिन के मुख्य अतिथि शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ जीबी सिंह कप्तान सिंह मौजूद रहे वही प्रधान रामकरन सिंह, दीपक दीक्षित, शिवनरण दीक्षित, गुड्डू सिंह ,विकास अवस्थी, राम जी ,सरजू आदि लोग मौजूद रहे।

Share this story