×

Raebareli News: रायबरेली में मृत युवक का शव रखकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव

Raebareli News: रायबरेली में मृत युवक का शव रखकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव

रायबरेली। गुरूबक्शगंज पुलिस की लचर कार्यशैली से क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। एक तरफ जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लाख प्रयासों के  बावजूद भी कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देर रात देखने को मिला जहां पर सुहाई बाग थाना हरचंदपुर निवासी ने कार्रवाई न होने से नाराज़ परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए  अपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म करते हुए शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए हुए वही अपर पुलिस अधीक्षक गुरबक्श गंज थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए हत्या आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिया जिसमें से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Share this story