Raebareli News: रायबरेली में बड़े बाबा के स्थान पर श्री रामचरितमानस के समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन
Wed, 15 Feb 20231676443653575

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा कोटवा नटाई में ब्रह्मा देव बाबा के स्थान पर रामचरितमानस के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों से आई हुई छोटी कन्याओं को बाबा के स्थान पर प्रसाद ग्रहण करवाया गया।
कन्याओं के प्रसाद ग्रहण करने के बाद दूरदराज से आए हुए लोगों ने बाबा के स्थान पर माथा टेक कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा हर वर्ष माघ महीने में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से 10 वर्षों से होता चला आ रहा है। दूरदराज से आए हुए सभी भक्तों की मुरादे ब्रह्मा देव बाबा पूर्ण करते हैं।