×

Raebareli News: रायबरेली में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Raebareli News: रायबरेली में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 08 मई 2023 को थाना खीरो पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना खीरो में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-17/2023 धारा-323,452,325,504,506,307 भादवि के वाँछित अभियुक्त सुशील कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 रामराखन मिश्रा निवासी ग्राम बकुलिहा थाना खीरो रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध आवश्क विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

    
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सुशील कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 रामराखन मिश्रा निवासी ग्राम बकुलिहा थाना खीरो रायबरेली।


बरामदगी


01 अदद लाठी (घटना में प्रयुक्त)


अपराधिक इतिहास अभियुक्त सुशील कुमार

1-मु0अ0सं0-017/2023 धारा-323,452,325,504,506,307 भादवि थाना खीरो रायबरेली।

2-मु0अ0सं0-446/2022 धारा-323,325,504,506 भादवि थाना खीरो रायबरेली।

3-मु0अ0सं0-678/2008 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना खीरो रायबरेली।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उप-निरीक्षक पुरषोत्तम थाना खीरो रायबरेली। 

आरक्षी परवेन्द्र थाना खीरो रायबरेली। 

Share this story