×

Raebareli News: रायबरेली में दहेज हत्या के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Raebareli News: रायबरेली में दहेज हत्या के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता - विकास अवस्थी

Raebareli News: अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से संबंधित विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर प्रकाश में आये/नामजद अभियुक्तगण 1-बनवारीलाल पुत्र सुखराम निवासी ग्राम पूरे फेरु मजरे बेलाटेकई थाना भदोखर रायबरेली, 2-दूधनाथ पुत्र सुखराम निवासी ग्राम पूरे फेरु मजरे बेलाटेकई थाना भदोखर रायबरेली, 3-तुलसा देवी पुत्री सुखराम पत्नी नरेन्द्र बहादुर निवासिनी माफी थाना गदागंज जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के कुचरिया तिराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।       

गिरफ्तार अभियुक्तगण


1-बनवारीलाल पुत्र सुखराम निवासी ग्राम पूरे फेरु मजरे बेलाटेकई थाना भदोखर रायबरेली।

2-दूधनाथ पुत्र सुखराम निवासी ग्राम पूरे फेरु मजरे बेलाटेकई थाना भदोखर रायबरेली। 

3-तुलसा देवी पुत्री सुखराम पत्नी नरेन्द्र बहादुर निवासिनी माफी थाना गदागंज जनपद रायबरेली।


गिरफ्तार करने वाली टीम


1-उप-निरीक्षक श्री मो0 जिब्राईल थाना भदोखर रायबरेली ।

2-आरक्षी श्री मोहित कुमार थाना भदोखर रायबरेली ।

3-आरक्षी श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना भदोखर रायबरेली ।

4-महिला आरक्षी अलका यादव थाना भदोखर रायबरेली ।

Share this story