×

Raebareli News: 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ महिला सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके पर 05 कुन्तल लहन नष्ट किया गया

रायबरेली। आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.बबली पुत्री सुनील कुमार निवासी ग्राम पाराकला थाना शिवगढ़ रायबरेली, 2.रामराज पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम अर्जुन्हा मजरे पाराकला थाना शिवगढ़ रायबरेली को कुल 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा मौके पर 05 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।

उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना शिवगढ़ पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-62,63/2023 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. बबली पुत्री सुनील कुमार निवासी ग्राम पाराकला थाना शिवगढ़ रायबरेली।

2.रामराज पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम अर्जुन्हा मजरे पाराकला थाना शिवगढ़ रायबरेली।

बरामदगी

30 लीटर अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.आबकारी निरीक्षक आनन्द पाठक जनपद रायबरेली मय आबकारी टीम ।

2.उप-निरीक्षक संतोष कुमार थाना शिवगढ़ रायबरेली।

3.आरक्षी अनिल कुमार थाना शिवगढ़ रायबरेली।

4.आरक्षी देवेन्द्र यादव थाना शिवगढ़ रायबरेली।

5.महिला आरक्षी सरिता गौतम थाना शिवगढ़ रायबरेली।

Share this story

×