Raebareli News: रायबरेली में अपर जिलाधिकारी व एसपी सिटी ने “खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम-2022” की मसाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
May 15, 2023, 13:54 IST1684139079923

रायबरेली। दिनांक 14 मई 2023 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में “खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम-2022” की मसाल रैली को सम्बोधित करते हुए स्मृति चिह्न,पुस्तकें व शाल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा हरी झण्डी दिखाकर जनपद में रवाना किया । प्रतिभागियों/खिलाडियों द्वारा मसाल रैली के माध्यम से आम-जनमानस को खेलो के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रशासनिक अधिकारी,क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।