×

Raebareli News: रायबरेली में अपर जिलाधिकारी व एसपी सिटी ने “खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम-2022” की मसाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

raebareli news, raebareli police news, raebareli hindi news, raebareli breaking news, raebareli crime news, raebareli samachar, raebareli police, raebareli crime, raebareli today news, raebareli ki news, raebareli ki khabar, today raebareli news

रायबरेली। दिनांक 14 मई 2023 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में “खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम-2022” की मसाल रैली को सम्बोधित करते हुए स्मृति चिह्न,पुस्तकें व शाल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा हरी झण्डी दिखाकर जनपद में रवाना किया । प्रतिभागियों/खिलाडियों द्वारा मसाल रैली के माध्यम से आम-जनमानस को खेलो के प्रति जागरुक किया जा रहा है। 


 

 

 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रशासनिक अधिकारी,क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this story