Raebareli crime news: रायबरेली में 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार, उनके पास से अवैध असलहे व 2 स्कार्पियो बरामद

रायबरेली। दिनाँक 11 फरवरी 2023 को वादी सुनील कुमार उर्फ बच्चा सिंह पुत्र रामसिंह निवासी कोरिहर थाना गुरूबक्शगज रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी कि दिनाँक 06 फरवरी 2023 को समय लगभग 4:00 बजे अपराह्न जब वह सताँव में मौजूद था...
उसी समय दो स्कार्पियों गांड़ी (बिना नम्बर प्लेट) से आये और उसकी कनपटी पर रिपीटर बन्दूक रखकर जान से मारने की धमकी देते हुये रंगदारी के नाम पर 1,28,000/- रूपये ले लिये और उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले कहीं ले जा रहे थे,
रास्ते में वह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाकर भाग आया । उन व्यक्तियों में से उसने एक व्यक्ति को पहचान लिया जिसका नाम धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली था।
इस सूचना पर तत्काल थाना गुरूबक्शगंज में मुकदमा अपराध संख्या-75/2023 धारा-386,364,506 भादवि बनाम धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली अन्य आज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर जाँच एवं विधिक/ विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनाँक 12 फरवरी 2023 को थाना गुरूबक्शगंज व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा...
गुरूबक्शगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-75/2023 धारा-386,364,506 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगण 1-देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी निराला नगर थाना कोतवाली रायबरेली, 2-विद्याप्रकाश राठौर उर्फ पप्पू पुत्र श्यामचरण निवासी सी-484 इन्दिरा नगर रायबरेली, 3-योगेन्द्र सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी बासिलपुर थाना तिंदवारी जनपद बाँदा,
4-रवि शर्मा उर्फ कल्लू पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी बी-413 इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली, 5-सौरभ सिंह पुत्र अजीत प्रताप सिंह निवासी ग्राम नायन थाना सलोन रायबरेली व 6-धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली को घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व अवैध शस्त्र तथा नगद रूपयों सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-76/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम (बनाम धनन्जय उपरोक्त) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।