Raebareli News: रायबरेली में भारतीय युवा कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तिलक भवन में की प्रेसवार्ता
रायबरेली। भारतीय युवा कांग्रेस रायबरेली ने आज 15 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तिलक भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर युवा कांग्रेस कमेटी संगठन में एक महीने की सदस्यता अभियान की घोषणा की l जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान 15 सितंबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा युवा कांग्रेस की सदस्यता के लिए 18 वर्ष से 36 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है। आज लोकतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ के माध्यम से रायबरेली जिले के नौजवानों से आग्रह करना चाहता हूं कि देश को लोकतांत्रिक भारत की दिशा में हमारे आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए जहां सामाजिक न्याय, कल्याण और समृद्ध अर्थव्यवस्था बनाने में कांग्रेस पार्टी का सहयोग करें। भारतीय युवा कांग्रेस संगठन आपको बेहतर भारत के लिए हमारी लड़ाई से अपडेट रहने में मदद करेगा और आपके हितों और कौशल से संबंधित स्वयंसेवी अवसरों के बारे में भी आपको सूचित करेगा।
जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है तब से बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है आजाद भारत में आज बेरोजगारी सबसे ज्यादा हो गई है। बीजेपी ने देश में सरकार बनने से पहले देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ नौकरियां का वादा किया था लेकिन 9 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आज नौजवानों के हाथ खाली हैं और इस सरकार ने उन्हें दर-दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ दिया है।
भारतीय युवा कांग्रेस देश के हर नौजवानों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। सभी सम्मानित नौजवान साथियों से अनुरोध करते हैं कि देश के हर मुद्दे की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ आकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत कर इस देश में एक स्वतंत्र और मजबूर लोकतंत्र पु:न स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल बाजपेई, मोहित सिंह, लाल गोपाल यादव, प्रमोद कुमार, अखिलेश यादव, रमेश कुमार, अमर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।