Raebareli News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन शिवगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह मनाया गया
Sep 9, 2023, 16:23 IST1694256816585

Raebareli News: शिवगढ़ रायबरेली श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर थाना शिवगढ़ गुमावiचौकी दहंगावां ग्राम पंचायत में स्थित बाबा वशिष्ठ मुनि बटेश्वर बाबा के प्रांगण में जवाबी आल्हा का आयोजन किया एवं ग्राम प्रधान मनीराम यादव ने पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह बृजेंद्र पांडे राम, जायसवाल अंगद रही अमित श्रीवास्तव अजय वर्मा पत्रकार विजय कनौजिया सम्मानित किए गए।
वही काजल सिंह दुधवन रायबरेली वह रामकेश यादव बबुरिहा दिन शाह गौरा रायबरेली के बीच आल्हा गायन का मुकाबला हुआ इसके तक पश्चात रात्र में भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली गई।
इस कार्यक्रम के आयोजक मनीराम यादव दहीगांव प्रधान मनीराम यादव क्षेत्र से आए हुए सभी सम्मानित लोगों को भोजन की भी व्यवस्था की रखी थी सभी लोगों ने भोजन किया