Rae Bareli News: रायपुर नेरूवा ब्लॉक पर पंकज तिवारी के निर्देशन में कांग्रेस ने हाथ जोड़ो अभियान चौपाल का किया आयोजन

रायबरेली। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे आदरणीया प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान पर सोनिया गांधी के जन प्रतिनिधि के एल शर्मा के प्रबंधन मे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय पंकज तिवारी के निर्देश से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्राम पंचायत रायपुर नेरूवा ब्लाक शिवगढ मे ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा कि अगुवाई मे चौपाल आयोजित कि गयी चौपाल कि अध्यक्षता आदरणीय मंशाराम पासी पूर्व ग्राम प्रधान ने किया ।
चौपाल मे पराग प्रसाद रावत सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कहाकि कि पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व मे कांग्रेस सरकार ने जनता कि जनकल्याणकारी नीतियो मे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून,शिक्षा का अधिकार सूचना का अधिकार राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के नेतृत्व मे सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के गरीबो को भूमि आवंटित कर भूमि का मालिक बनाया , बीस सूत्रीय कार्यक्रम, सचाई के साधन नहरे निशुल्क बोरिंग पम्पसेट , बैको का राष्ट्रीयकरण करके बैको से कर्ज मुहैया कराने गरीबो आवास ,देश मे कल कारखाने का निर्माण कराके देश को बुलंदियो पर पहुंचाया।
गिरिजेश श्रीवास्तव जिला सचिव ने कहा बिजली डीजल पेट्रोल रसोई गैस सस्ती शिवगढ मे केन्द्रीय विद्यालय कि स्थापना, जन हितैषी योजनाओ को कांग्रेस सरकारो कि उपलब्धि कि प्रमुख उपलब्धि बताया गौरव मिश्रा ।
ब्लाक अध्यक्ष ने कहाकि केन्द्र सरकार कि जनविरोधी नीतियो मे बढती महंगाई बेरोजगारी अवारा पशुओ से जीएस टी से आम आदमी , किसान कि तकलीफे, कर्ज से किसान को उचित समर्थन मूल्य नही मिलना , जबकि सरकार अमीर व्यापारियो के कर्जामाफी आदि पर प्रकश डाला ।
चौपाल मे ,दिनेश यादव जिला सचिव, संतोष शुक्ला ब्लाक सचिव, चन्द्रलाल पासी उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, संजय सिंह महासचिव ब्लाक कांग्रेस, बृजेन्द्र द्विवेदी अध्यक्ष न्याय पंचायत बैती, रामसागर अध्यक्ष ग्राम सभा रायपुर नेरूवा,सखाराम अध्यक्ष ग्राम सभा रामपुर खास ,बूथ अध्यक्ष सहित सैकडो कि संख्या मे महिलाएं पुरूष उपस्थित रहे संचालन अशीष त्रिवेदी ने किया ।
तदुपरांत ग्राम का भ्रमण करते हुए हाथ जोड़ो अभियान आज का सम्पन्न हुआ ।