Rae Bareli News: शिवगढ़ टीम को पराजित कर बछरावां टीम ने फील्ड पर बनाया कब्जा
Wed, 8 Feb 20231675844897608

शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र गुढ़ाग्राम सभा में, लघु वीर बाबा टेनिस क्रिकेट वॉल प्रतियोगिता खेल खेला गया, जिसमें शिवगढ़ टीम 20 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर ही सिमट गई।
बछरावां टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाया बछरावां के अनुभव ने 39 गेंद पर छह छक्के लगाते हुए 68 रन अकेले ही बनाए मैन आफ द मैच मन्नू आ फ, द सीरीज विनय पहेलियां विनय वहेलियां रहे।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार वर्मा व लक्ष्मीकांत रावत सभी खिलाड़ियों एवं कमेटी के लोगों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
उपस्थित डॉ बलदेव वर्मा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा प्रधान अनिल कुमार वर्मा पूर्व प्रधान राम हेत रावत उज्जवल वर्मा अंशु वर्मा सेमीफाइनल मैच में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।