×

Raebareli News: भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, सुधार ना हुआ तो देंगे धरना प्रदर्शन

Raebareli News: भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, सुधार ना हुआ तो देंगे धरना प्रदर्शन

शिवगढ़, रायबरेली। विद्युत कटौती रात में बंद ना की गई तो भारतीय किसान यूनियन अरा के कार्यकर्ता किसी भी दिन विद्युत सब स्टेशन शिवगढ़ पर धरना प्रदर्शन व रोड का घेराव करेंगे। गौरतलब हो कि गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अरा शिवगढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है शिवगढ़ क्षेत्र में 15 दिनों से रात में हो रही भारी विद्युत कटौती से विभाग द्वारा की जा रही है।

शिवगढ़ क्षेत्र की जनता रात भर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। और बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है। विद्युत विभाग की मनमानी के क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

यदि यथा शीघ्र विद्युत कटौती रात में ना बंद की गई तो किसी भी दिन भारतीय किसान यूनियन अरा के कार्यकर्ता विद्युत सब स्टेशन शिवगढ़ पर धरना प्रदर्शन रोड घेराव करने पर बाध्य होंगे।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अरा की शिवगढ़ इकाई ब्लाक अध्यक्ष संगम लाल वर्मा, महामंत्री महादेव प्रसाद वर्मा, गंगा प्रसाद,राजकुमार, राजबहादुर सहित कई और का कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Share this story