×

Rae Bareli News: भाजपा नेता पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप

Rae Bareli News: भाजपा नेता पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप

रायबरेली। जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर सूबे के मुखिया सख्त रुख अपनाए हुए हैं बीते दिनों उनके द्वारा कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर रहा है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त जिला प्रशासन कार्रवाई करें। 

वहीं रायबरेली में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव पर आरोप लग रहे हैं कि उनके द्वारा अमावा ब्लाक के दुसौती ग्राम सभा के रहने वाले जय बहादुर सिंह की जमीन  अमावा चौराहा पर हैं जिस पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

 पीड़ित का कहना है कि यह जमीन मैंने 2001 में तहसील प्रशासन से नीलामी में खरीदी थी अब जब हम उस पर कुछ निर्माण करवाना चाह रहे हैं तो भाजपा नेता दिलीप यादव के द्वारा हम लोगों को जानमाल की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि हम लोगों की पहुंच ऊपर तक है। 

इसलिए इस जमीन से हट जाओ नहीं आप लोगों की हत्या करवा दूंगा जिसको लेकर पीड़ित परिवार आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

Share this story

×