Raebareli News: आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बिना किसी निगरानी टीम के अपने घर पर किया राशन वितरण

शिवगढ़,रायबरेली- बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशो का आंगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं है। निर्देशों को दरकिनार कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने केंद्र की जगह अपने घर पर ही राशन वितरित कर दिया। मामला शिवगढ़ विकास क्षेत्र के पूरे तिलक राम मजरे देहली गांव का है। जहां ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है बीती रात को गांव में कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया गया कि राशन आप लोग ले ले वरना राशन नहीं मिलेगा।भय को देखते हुए कुछ लाभार्थियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामलली के घर पर जाकर राशन ले लिया। जबकि शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पूरे राजा राम आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत को नोट किया और वितरण रजिस्टर जब्त कर लिया था। और ग्रामीणों से कहा था कि आप लोगों को राशन किसी की निगरानी में दिया जाएगा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री राम लली अपने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के निर्देशों को दरकिनार कर अपनी तानाशाही पर उतारू हैं। बिना किसी निगरानी टीम अपने घर पर राशन वितरण कर दिया।