Raebareli News: अभिनेता गौरव कुमार पहुंचे रायबरेली, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह से हुई शिष्टाचार भेंट
Raebareli News: अभिनेता गौरव कुमार रायबरेली टू फिल्म का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे गौरव कुमार के साथ दिनेश कुमार श्रीवास्तव, बब्बी शुक्ला, राजेश सिंह, हरिओम सोनकर, अभिनेता गौरव कुमार ने अपनी फिल्म रायबरेली 2 के विषय में की चर्चा बताया कि रायबरेली में 90% मूवी की शूटिंग की जाएगी जिसमें रायबरेली के ऐतिहासिक धरोहर को दिखाया जाएगा जैसे रेती राम का तालाब, शहीद स्मारक, डलमऊ घाट, इंदिरा गार्डन, टिकरी राजा की हवेली, पंचवटी ,आदि पूरा शहर गौरव कुमार ने बताया की वह अपने शहर रायबरेली से और रायबरेली के लोगों से बहुत प्यार करते हैं ज्यादा तक कास्टिंग भी रायबरेली के लोगों को कास्ट करने के लिए बोल रहे हैं अभिनेता गौरव कुमार ने बोला की जो एक्टर या अभिनेता बनने का सपना लिए मुंबई नहीं जा पाए किसी कारण बस पैसे की प्रॉब्लम या परिवार की वजह से मुंबई नहीं जा पा रहे हैं उनको हम उनके टैलेंट के हिसाब से रायबरेली टू में देंगे मौका।
इसलिए वह रायबरेली में ऑडिशन भी रख रहे हैं ऑडिशन भी 24, 25 नवंबर को रखा गया है जिसमें कोई भी उम्र का लड़के लड़कियां बुजुर्ग ऑडिशन दे सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री गौरव कुमार ने बताया की उनके टैलेंट के हिसाब से उनका रोल दिया जाएगा मुंबई के तो कलाकार है ही लेकिन अपने शहर रायबरेली के भी होने चाहिए यह बातें सब सुनकर एसपी आलोक प्रियदर्शी जी ने गौरव कुमार जी का हौसला बढ़ाया और आशीर्वाद दिया और बोला की कानून व्यवस्था सब आपके साथ है।
आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें हमारा आशीर्वाद आपके साथ है अभिनेता गौरव कुमार जी ने एसपी श्री आलोक प्रियदर्शी जी का दिल से धन्यवाद दिया और आशीर्वाद लिया आपको बता दें कि रायबरेली 2 फिल्म का डायरेक्टर अयाज खान जी हैं अयाज खान की इससे पहले भी हरियाणा में 200 गाने में डायरेक्शन दे चुके हैं और संदेह मूवी उनकी अगले महीने आने वाली है जो की दिसंबर में रिलीज होगी संदेह मूवी के विलेन का शानदार अभिनय करने वाले गौरव कुमार जी हैं जो कि आपके शहर रायबरेली के हैं रायबरेली फिल्म बनाने के लिए गौरव कुमार जी ने बोला की सबसे ज्यादा मदद शैलेंद्र अग्निहोत्री जी कर रहे हैं जो की पूर्व ब्लाक प्रमुख सरेनी से हैं और समाज सेवक भी हैं।
रायबरेली टू में विशेष रोल नजर आएंगे रायबरेली के दिनेश कुमार श्रीवास्तव अन्य कलाकार भी मौजूद रहे।