×

Rae Bareli News: रायबरेली में अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Rae Bareli News: रायबरेली में अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 31 जनवरी 2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1-शिशिर मौर्य उर्फ नवाब पुत्र रमेशचन्द्र निवासी बस्तेपुर गौराबाजार थाना कोतवाली नगर रायबरेली 2-करन लोधी पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी मोहावरी का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली  को 2200 ग्राम अवैध गांजा(प्रत्येक के कब्जे से 1100 ग्राम) के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।

जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-69,70/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


बरामदगी


कुल- 2200 ग्राम अवैध गांजा


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-


1.    प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।


2.    उ0नि0 सुनील कुमार वर्मा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।


3.    उ0नि0 वागीश मिश्रा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।


4.    आरक्षी शिवपन यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।


5.    आरक्षी अभिषेक यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।


6.    आरक्षी रोहित यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

Share this story

×