Raebareli News: बहराइच हाईवे पर मेले से चार्ट बेचकर वापस लौट रहे पिता-पुत्र को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, पिता की मौके पर मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
Updated: Aug 23, 2023, 15:14 IST1692783891034

Raebareli News: शिवगढ़ रायबरेली बांदा बहराइच हाईवे पर मेले से चार्ट बेचकर वापस लौट रहे पिता-पुत्र को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर से पिता की मौके पर हो गई उसी जगह पर पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेज रफ्तार से बेकाबू पिकअप जाकर खंती में पलट गया आपको बताते चले की मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित निर बुला पुल है जहां मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे रानीखेड़ा में मेले से चार्ट बेचकर वापस लौट रहे।
राकेश कुमार वर्मा व उसके पुत्र उत्तम वर्मा को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें राकेश कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उत्तम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव का पंजनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।