Raebareli News: रायबरेली में गुमशुदा को थाना बछरावां पुलिस टीम ने सकुशल खोजकर परिजनों को किया सुपुर्द
Sep 15, 2023, 13:43 IST1694765611361

रायबरेली। दिनाँक 26 मई 2023 को मो0 नजिम पुत्र अब्दुल कासिम निवासी कमिनी तालाब थाना बछरावां द्वारा थाना स्थानीय पर उनके पुत्र मो0 आमिर निवासी कमिनी तालाब थाना बछरावां रायबरेली द्वारा घर से गायब हो जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक विभिन्न माध्यमों से गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ की गयी जिसके क्रम में आज दिनांक 14 सितम्बर 2023 को बछरावां पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल खोजकर कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना बछरावां पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुये रायबरेली पुलिस की प्रशंसा की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. उप-निरीक्षक फिरोज अहमद थाना बछरावां रायबरेली।
2. आरक्षी यशवीर थाना बछरावां रायबरेली।